होम / बारिश ने धारासाई किया मन्दिर पर बाढ़ का पानी नहीं हिला पाया हनुमानजी की प्रतिमा!

बारिश ने धारासाई किया मन्दिर पर बाढ़ का पानी नहीं हिला पाया हनुमानजी की प्रतिमा!

• LAST UPDATED : August 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News, दमोह: एमपी के दमोह जिले में आसमानी आफत का कहर लगातार जारी है। ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लेकिन इन्हीं मुश्किल हालातों में भी भगवान का चमत्कार देखनों को मिल रहा है। जिसकी ताजा तस्वीरें जबेरा ब्लॉक के रोहणी गांव से देखने को मिली है। जहां प्राकृतिक आपदा का कहर तो बरसा लेकिन गुरैया नदी के तट पर विराजमान बजरंगबली की मूर्ति को आपदा हिला भी नहीं पाई।

धराशायी हुआ मंदिर पर खड़ी रही हनुमान जी की मूर्ति

यहां लगातार हो रही बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए। भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोहनी गांव की ओर रुख अख्तियार कर लिया जिस कारण सारा गांव जलमग्न हो गया। इस बीच बाढ़ के कहर ने नदी के तट पर बने हनुमानजी महाराज के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। पर मन्दिर तो धरासाई हो गया लेकिन बाढ़ का पानी बजरंगी की  प्रतिमा को नहीं हिला सका।

अब नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा दिख रहा है और जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी वहीं नजर आ रही है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि मंदिर फिर आए तैयार हो सके।

ये भी पढ़े : नर्मदा नदी की राजनीति से तय होगी MP की चुनावी जीत! जानें क्या है नर्मदा के सियासी मायने?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube