मध्यप्रदेश: सतना से एक भयावह मामला सामने आया है जिसमें पता चला है कि सतना के एक टेंट गोदाम में आग लग गई। आग इतना बढ़ गया कि 7 दमकल गाड़ियों के अलावा नगर निगम से वाटर लॉरी को भी बुलाना पड़ा। आग इतना बढ़ गया था कि इसपर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवार को जेसीबी से तोड़ना पड़ा। उस जगह से गुजरने वाले लोगों ने कहा कि आग के धूएं के कारण कुछ दिख भी नहीं पा रहा था। अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए नगरपालिका के से 6 दमकल बुलाया गया। एक दमकल सीमेंट फैक्ट्री से भी बुलाया गया। लेकिन आग इतनी बढ़ चुंकि थी कि दमकलों का पानी भी खत्म हो गया जिसे दुबारा भरने के लिए भेजा गया। जिसके बाद हमें वॉटर की लॉरियां भी मंगवानी पड़ी। गोदाम के अंदर लकड़ी और फोम से बने फर्नीचर रखे थे। साथ ही साथ गोदाम पर कपड़े, बांस और बिजली का सामान भी रखा था। जिसके कारण आग की लपटे बढती जा रही थी। दीवार होने के कारण पानी अंदर नहीं जा पा रहा था। तभी हमें दीवार तोड़नी पड़ी। ताकि पानी सीधा आग लगी समानों पर डाला जा सके। इस घटना में हुए नुकसान का आंकलन नही हो पाया है।
टेंट हाउस के मालिक का कहना है कि जब मैं घर पर था तब मुझे गोदाम में आग लगने की खबर मिली। आसपास के लोगों ने मुझे फोन कर के बताया कि गोदाम में आग लगी है। जब तक मैं पहुंचा पाता तबतक आग काफी बढ़ चुका था। गोदाम के बाहर ब्रिक्स प्लांट और भूसी पड़े थे जिसके कारण ये डर था कि आग बाहर फैल ना जाए।