होम / शहीद की वीरांगना के लिए गाँव वालों ने बिछा दी हथेली, फिर बहन को समर्पित किया शहीद पति का स्मारक

शहीद की वीरांगना के लिए गाँव वालों ने बिछा दी हथेली, फिर बहन को समर्पित किया शहीद पति का स्मारक

• LAST UPDATED : August 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ratlam News, रतलाम: देश भर में आज रक्षाबंधन की धूम है। जिसके चलते देशवासी बड़े उत्साह से राखी का त्यौहार बना रहे है। वहीं आज एमपी के रतलाम के गुणावद गांव में रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रभक्ति भी देखने को मिली। गांव के सपूत कन्हैयालाल जाट की शहादत को नमन करने उनकी स्मृति में प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शहीद समरसता मिशन के तहत जिले के सपूत शहीद कन्हैयालाल जाट के राष्ट्र शक्ति स्थल का शहीद के पैतृक गांव में धूमधाम से उद्घाटन किया गया। शहीद समरसता मिशन ने वीरांगना एवं वीर माता-पिता का सम्मान करते हुए शहीद के चित्र के साथ पूरे गांव में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद वीरांगना सपना जाट के हाथों से शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण के लिए पहुंची वीरांगना को वहां मौजूद भाईयों ने हथेलियां जमीन पर फैलाकर राष्ट्र शक्ति स्थल तक पहुंचाय

सिक्किम में शहीद हुआ था कन्हैयालाल जाट

दरअसल गुणावद के लाल शहीद कन्हैयालाल ने 21 मई 2021 में सिक्किम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहीद समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण ने शहीद की पत्नी, बहन वीरांगना सपना जाट और वीर माता-पिता से वादा किया था कि रक्षाबंधन पर तय समय में राष्ट्र शक्ति स्थल स्वरूप शहीद  का स्मारक बनाकर समर्पित करेंगे, जिसे 1 महीने के भीतर शहीद समरसता मिशन ने पूरा किया है। 

क्या है शहीद समरसता मिशन ?

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक वीरांगना प्रतिभा यादव थीं। उन्होंने कहा कि मिशन 16 वर्षों से शहीदों के सम्मान में काम कर रहा है और इसका नेतृत्व उन परिवारों के हाथों में है जो देश के लिए जीते और मरते हैं। यह शहीदों के सपनों पर आधारित समरस राष्ट्र के निर्माण की एक सतत प्रक्रिया है। मोहन भाया के नेतृत्व में देश के लिए सबसे बड़ा बलिदान देने वाले परिवारों को अपना माना जाता है और उनकी सेवा का हर संभव प्रयास किया जाता है।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox