मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना में हुई शादी इन दिनों चर्चा में है। बता दें कि ये शादी ना कोई मजाक है और ना ही कीसी भगोड़े दूल्हे की सजा। हालांकि इस शादी को दमोह के पुलिस अधीक्षक सहित दमोह पुलिस की दरियादिली का सबूत माना जा सकता है। दरअसल मगरोन थाना परिसर के सामने चाय का ठेला लगाने वाले चतरे अठिया ने पत्नी के स्वर्गवासी होने के बाद अपने दो बेटों और एक बेटी का लालन पालन अकेले ही किया था। लेकिन चाय की दुकान चला कर के गुजर बसर करने वाले एक पिता के सामने बेटी की शादी का बड़ा सवाल था।
शादी की तारीख नजदीक आने के चलते और कोई व्यवस्था ना होने के कारण उसने अपनी पीड़ा पुलिस अधिकारियों को बताई। जिसके बाद दमोह जिले की पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक सम्मानजनक राशि इकट्ठा कीया। साथ ही साथ उपहार में देने वाली सामग्री के साथ विवाह के लिए आवश्यक सुविधाएं भी जुटाई गई।
कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं होता उसका उपर वाला होता है। ये शादी इस बात का सटीक उदाहरण है। बता दें कि शादी का मंडप भी पुलिस थाना परिसर में लगाया गया। इतना ही नहीं बल्कि दूल्हे को लाने के लिए पुलिस वाहन का प्रयोग किया गया। दूलहे को इसी पुलिस वाहन से मंडप तक लाया गया।
बता दें कि इस शादी में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ना केवल उपहार दिए बल्कि वहां पहुंच कर वर-वधु को सुखद जीवन का आशीर्वाद भी दिया है। इस अनोखी शादी की तस्वीर ने समाज के लोगों को बड़ा संदेश दिया है।
ये भी पढ़े- 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 7 साल का बच्चा, रेस्क्यू में लगी है एनडीआरएफ
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…