Death due to heart attack: आजकल युवाओं में हार्ट अटैक से मौत के कई किस्से सुनने को मिल रहे हैं जिसके चलते ऐसा ही एक और कसम मध्य प्रदेश से सामने आया है। इस घटना ने सब को हिला कर रख दिया।
जहां रंग पंचमी पर भगवान महाकाल के समारोह में 3 घंटे तक तलवार की कलाबाजी दिखाकर घर लौटने वाले युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
रंग पंचमी के पावन अवसर पर भगवान महाकाल का ध्वज चल समारोह निकाला जाता है। जिसके चलते इस समारोह में पंडित पुरोहित और उनके परिवार के सदस्य शामिल होते हैं इसी कड़ी में मुहा इलाके में रहने वाले महाकालेश्वर मंदिर के पंडित मंगेश गुरु के 17 साल का बेटा मयंक लिए इस समारोह में शामिल हुआ था मयंक ने कई बार तलवार और लाट की कलाबाजी दिखाई थी जिसके चलते समारोह के समापन के बाद भयंकर जाकर सो गया इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि मयंक कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था पढ़ाई में भी काफी होशियार था जिसकी मृत्यु के चलते पुरोहित और पंडित परिवार गहरे शोक में डूब गया है। मयंक हर साल रंग पंचमी के चल समारोह में शामिल होता था। इस बार भी वह पूरे समारोह में पैदल चला था।bइस दौरान उसने कहीं भी कोई तबीयत बिगड़ने की शिकायत नहीं की थी। मयंक अपने मित्रों के साथ साथ ढोल और धमाकों के बीच कई बार कलाबाजी के हुनर दिखाता रहा।
गौरतलब है हार्ट अटैक से किसी की मौत हुई हो यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जहां दिल का दौरा पड़ने से कई दिग्गजों प्रसिद्ध लोगों की भी मौतें हुई है जिसका सबसे बड़ा कारण जिम करना बताया जा रहा था।