होम / बस की चपेट में आने से युवक की ‘मौत’…आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग!

बस की चपेट में आने से युवक की ‘मौत’…आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग!

• LAST UPDATED : February 20, 2023

धार। Accident News: मध्यप्रदेश के धार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां मनावर से इंदौर आ रही एक बस की रफ्तार के कारण चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी। तभी एक रुके हुए ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार युवक बस के चपेट में आ गया। मृतक का नाम नौमान खान बताया जा रहा है जो धरमपुरी का रहने वाला है। घटना होने के तुरंत बाद ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया।

  • बस की चपेट में आने से युवक की मौत
  • गुस्साए लोगों ने लगायी बस में आग
  • ऐंबुलेंस पहुचने में हुई देरी
  • ड्राइवर मौके से हुआ फरार

आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग

हादसे के बाद उस गाँव के रहने वाले लोगों ने गुस्से में बस में सवार सभी यात्रियों को बस से उतारकर उस बस को आग के हवाले कर दिया । आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां खड़ी एक मल्टी एक्सेल ट्रक भी आग के लपेटे में आ गयी। लोगों का कहना है कि  इस मार्ग पर बड़ी संख्या में मल्टी एक्सल ट्रकों की आवाजाही है। साथ ही साथ इंदौर से मनावर की ओर जाने वाली यात्री बसें भी यहां से बेहद तेज गति से निकलती हैं। कई बार शांति समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठ चुका है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि जाती है ।

ऐंबुलेंस पहुचनें में हुई देरी

बता दें की बस सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर मनावर से निकली थी और बस को धरमपुरी होते हुए इंदौर पहुंचना था। तभी धरमपुरी के नवीन पुनर्वास स्थल के सामने ये हादसा हो गया।लोगों का कहना है कि सूचना के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच तो गयी, लेकिन टैंकर में पर्याप्त पानी नहीं था।लोगों का आरोप है कि एम्बुलेंस भी सूचना मिलने के लगभग 30 मिनट बाद घटनास्थल पर आई, लेकिन उससे पहले ही लोग छोटे लोडिंग वाहन में नौमान को अस्पताल पहुंचा चुके थे। पुलिस और एम्बुलेंस के समय पर ना पहुंचने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उस बस को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोग बस और ट्राली के चालकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते धरमपुरी पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है।

Report by: Shanu Kumari

ये भी पढ़े : MP Politics: शिवराज सिंह चौहान के मंत्रियों के इलाकों में जमीनी हालात ठीक नहीं, फीडबैक में हुआ खुलासा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube