होम / ‘लाडली बहन योजना’ में वर्ग जाति का कोई बंधन नहीं, सभी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा लाभ

‘लाडली बहन योजना’ में वर्ग जाति का कोई बंधन नहीं, सभी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा लाभ

• LAST UPDATED : February 3, 2023

Ladli Behan Yojana: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गई लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह यानी साल भर में कुल 12 हजार रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इनकम टैक्स जमा नहीं करने वाली महिलाएं ही इस योजना का हिस्सा होंगी।

योजना की सबसे खास बात है कि इस योजना में वर्ग जाति की कोई रोक टोक नहीं होगी। सभी वर्ग जाति की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

शुरू होने वाला है रजिस्ट्रेशन

जानकारी मिल रही है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परंतु शिवराज आश्वस्त कर रहे हैं कि रक्षाबंधन तक लाड़ली बहनों के खातों में पैसे आ सकते हैं। बता दें कि शिवराज सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव औक शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 33 से 50 प्रतिशत तक आरक्षण देने की व्यवस्था की है।

महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

प्रदेश सरकार कि ओर से आजीविका मिशन जारी किया गया। जिसके तहत महिलाओं के स्व सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही आदिवासी वर्ग सहरिया-भारिया महिलाओं को भी हर महीने एक हजार रुपये देने के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी शिवराज सरकार कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें: MP Board Exam: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड का सराहनीय कदम, छात्रों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

Tags: