Ladli Behan Yojana: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गई लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह यानी साल भर में कुल 12 हजार रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इनकम टैक्स जमा नहीं करने वाली महिलाएं ही इस योजना का हिस्सा होंगी।
योजना की सबसे खास बात है कि इस योजना में वर्ग जाति की कोई रोक टोक नहीं होगी। सभी वर्ग जाति की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
जानकारी मिल रही है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परंतु शिवराज आश्वस्त कर रहे हैं कि रक्षाबंधन तक लाड़ली बहनों के खातों में पैसे आ सकते हैं। बता दें कि शिवराज सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव औक शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 33 से 50 प्रतिशत तक आरक्षण देने की व्यवस्था की है।
प्रदेश सरकार कि ओर से आजीविका मिशन जारी किया गया। जिसके तहत महिलाओं के स्व सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही आदिवासी वर्ग सहरिया-भारिया महिलाओं को भी हर महीने एक हजार रुपये देने के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी शिवराज सरकार कार्य कर रही है।