Ladli Behan Yojana: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गई लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह यानी साल भर में कुल 12 हजार रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इनकम टैक्स जमा नहीं करने वाली महिलाएं ही इस योजना का हिस्सा होंगी।
योजना की सबसे खास बात है कि इस योजना में वर्ग जाति की कोई रोक टोक नहीं होगी। सभी वर्ग जाति की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
जानकारी मिल रही है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परंतु शिवराज आश्वस्त कर रहे हैं कि रक्षाबंधन तक लाड़ली बहनों के खातों में पैसे आ सकते हैं। बता दें कि शिवराज सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव औक शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 33 से 50 प्रतिशत तक आरक्षण देने की व्यवस्था की है।
प्रदेश सरकार कि ओर से आजीविका मिशन जारी किया गया। जिसके तहत महिलाओं के स्व सहायता समूहों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही आदिवासी वर्ग सहरिया-भारिया महिलाओं को भी हर महीने एक हजार रुपये देने के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी शिवराज सरकार कार्य कर रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…