होम / मध्य प्रदेश में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट!

मध्य प्रदेश में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट!

• LAST UPDATED : May 8, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़),madhya pradesh weather update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है।मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं तो कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही के कारण मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तीन दिन तक लू चलने की चेतावनी जारी की है।

वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है। आईएमडी ने 8 और 9 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में और 8 से 12 मई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तर मौसमी प्रभाव के चलते मध्य प्रदेश में मौसम का अजीब मिजाज देखने को मिल रहा है. 8 और 9 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 8 से 12 मई के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 रहेगी। किलोमीटर प्रति घंटा। 8 से 10 मई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: