होम / प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहद खूबसूरत है, मध्य प्रदेश की ये जगहें

प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहद खूबसूरत है, मध्य प्रदेश की ये जगहें

• LAST UPDATED : February 25, 2023

Pre Wedding Shoot: आज के दौर में प्री-वेडिंग शूट की काफी चर्चा होती है, शादी से पहले तस्वीरों में पुरानी यादों को संजोए रखने के लिए कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। जिसके चलते प्री-वेडिंग शूट काफी चर्चाओं में है। एक तरह से भारत में भी प्री-वेडिंग फोटोशूट का जबरदस्त क्रेज देखने को भी मिल रहा है। ऐसे में कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए खूबसूरत जगहों की तलाश में रहते हैं।

कोई प्री वेडिंग शूट के लिए गोवा पहुंचता है, कोई माल दौसा, कोई उत्तर भारत जाकर वादियों का सहारा लेता है, लेकिन अगर आप भारत के मध्य प्रदेश में रहते हैं। तो वहां रहते हुए भी खूबसूरत फ्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। आज हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप यादगार फोटोशूट करा सकते हैं।

ओरछा

अगर आप मंदिरों और किलो की खूबसूरती देखने के शौकीन हैं और ऐसी जगहों पर अपना प्री वेडिंग शूट कराना चाहते हैं। तो महोदय, ओरछा आपके लिए सही जगह है। यहां आप नदी, ऐतिहासिक महल, किले और मंदिर के बीच खूबसूरत प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। यहां आप ओरछा किला और शीश महल और आसपास की जगहों पर फोटोशूट करवा सकते हैं। इसके अलावा मशहूर बेतवा नदी के किनारे भी फोटोशूट कराया जा सकता है।

पचमढ़ी

अगर आपको पहाड़ों और हिल स्टेशनों पर घूमना पसंद है। साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपका प्री वेडिंग शूट झरने के पास हो तो आप पचमढ़ी हिल स्टेशन जा सकते हैं। करीब एक हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह फोटोशूट के लिए बेस्ट है। पचमढ़ी में बी फॉल के नीचे आप एक से एक बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं। आपको बता दें कि यहां ज्यादातर कपल्स महादेव हिल्स पर फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं।

ग्वालियर

अगर आप अपना प्री वेडिंग शूट ऐतिहासिक जगहों पर करना चाहते हैं। तो उसके लिए मध्य प्रदेश राज्य में स्थित ग्वालियर आपके लिए एकदम सही जगह है। क्योंकि यह भारत का एक ऐतिहासिक शहर है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं कपल्स भी ग्वालियर पहुंचते हैं। यहां आप ग्वालियर का किला, जय विलास पैलेस और तानसेन का मकबरा जैसी जगहों पर फोटोशूट करवा सकते हैं। हालांकि, ग्वालियर किला और जय विलास पैलेस जैसी जगहों पर फोटोशूट के लिए अनुमति लेनी पड़ती है।

इन स्थानों पर जाएँ

मध्य प्रदेश में प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए आप ओरछा, पचमढ़ी या ग्वालियर के अलावा मध्य प्रदेश के शिवपुरी हिल स्टेशन, करेरा पक्षी अभयारण्य, पेशावर घाट, दूध धारा झरने और तामिया हिल स्टेशन जैसी अन्य जगहों पर भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़े : Mahakaleshwar: उज्जैन में भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक और भस्मारती पूजन, दूल्हे स्वरूप में दर्शन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube