India News MP (इंडिया न्यूज़), Rajgarh Crime: राजगढ़ जिला पुलिस ने कई महीनों से चोरी हो रहे ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पुलिस ने करीब 42 लाख रुपए कीमत के 6 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। आरोपियों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। राजगढ़ ASP आदित्य मिश्रा ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ महीनों से हो रही ट्रैक्टर चोरियों को ट्रेस किया गया और उन्हें पकड़ा गया।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कई महीनों से ट्रैक्टर चोरी का गोरखधंधा बड़े ही शातिराना अंदाज में चल रहा था। राजगढ़ ASP आदित्य मिश्रा ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 42 लाख रुपए कीमत के 6 ट्रैक्टर जब्त किये गये है। उन्होंने ट्रैक्टर चोरी की इन घटनाओं को ट्रेस करके उन्हें पकड़ा है, जिन्हें एक अंतरराज्यीय गिरोह अंजाम दे रहा था। जिसमें 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।चोरी हुए इन ट्रैक्टरों के ज्यादातर खरीदार पंजाब और हरियाणा के हैं।
Also Read: Khargone News : पिता घर पर बना रहे थे खाना बाहर खेलती बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला
ASP आदित्य मिश्रा ने बताया कि कुछ स्थानों के RTO ऑफिस के अधिकारी मिलीभगत कर चोरी के ट्रैक्टरों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उपलब्ध करा देते थे, जिन्हें ऑनलाइन भी जमा करा दिया जाता था, ताकि ऑनलाइन रिकॉर्ड में इंजन नंबर और चेसिस नंबर गलत साबित न हो सके।
पुलिस ने आरोपी जसवीर पिता रेशम सिंह, मुस्ताक पिता इस्माइल, आदिल पिता अजीज खान, बिलाल खान मेवाती पिता खलील मेवाती, काशीराम भील, दीवान भील, प्रगट सिंह, आसिफ पिता अंसार, मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर, आबिद पिता अमीन खान, जीतराम पिता नाथूलाल मीना और मोनू उर्फ मंटू पिता घनश्याम को गिरफ्तार किया है।बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Also Read: Tihare Hatyaakaand : तिहरे हत्याकांड में एक नया मोड़ आया सामने, हाईवे जामकर जांच की मांग
Khargone News : अवैध रूप से ले जाई जा रही गोवंश बरामद, 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज