होम / कांग्रेस का गढ़ थी यह ‘विधानसभा सीट’, बीजेपी ने किया धवस्त! जानें इतिहास

कांग्रेस का गढ़ थी यह ‘विधानसभा सीट’, बीजेपी ने किया धवस्त! जानें इतिहास

• LAST UPDATED : May 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Vijaypur Seat: एक वक्त था, जब श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी। लेकिन 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। विजयपुर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है।मजिसपे वर्तमान समय में बीजेपी काबीज है।

सीट पर पांच चुनाव जीती थी कांग्रेस

बता दें कि यह सीट कांग्रेस के वर्चस्व वाली सिट थी। लेकिन इस सीट पर लोग बदलाव चाहते थे। जिसने बीजेपी की राह को और आसान कर दिया। जब 2018 में विजयपुर में कुल 37 प्रतिशत वोट पड़े और भारतीय जनता पार्टी से सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस के रामनिवास रावत को 3 वोटों के मार्जिन से हराया।

कांग्रेस का गढ़ थी विजयपुर सीट

2013 में हुए चुनावों में कांग्रेस ने 2149 वोट के अंतर से यह सीट जीत ली थी। पर बीजेपी का हजार से भी कम वोट से हारना चौंकाने वाला परिणाम था।  2008 में भी रामनिवास रावत ने ही बीजेपी के सीताराम आदिवासी को मात दी थी। इससे पहले भी 2003 के चुनावों में सीट का ताज कांग्रेस के नाम ही रहा।

यह है जातीय समीकरण

यहां के जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां मीणा समाज का अच्छा दबदबा है. इसके अलावा आदिवासी, रावत, बैरवा (जाटव), माली, धाकड़ समाज का भी प्रभाव है. इसके अलावा मारवाड़ी गुर्जर, ब्राह्मण व वैश्य समाज का भी प्रभाव है।

गौरतलब है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले है। जिसके चलते इस बार विजयपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे। यह तो जनता को ही तय करना है।

ये भी पढ़े: क्यों एमपी की इस सीट का कोई पार्टी नहीं तोड़ पाई है 20 सालों का रिकॉर्ड? जानिए सीट का सियासी इतिहास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube