मध्यप्रदेश: (This will be the new district of MP) मध्यप्रदेश में 53वां जिला बनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि चुनावी साल 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मऊगंज आ रहे हैं। ऐसे में दो दशकों से चल रही मऊगंज को जिला बनाने की मांग को सीएम स्वीकार कर सकते हैं। वह मंच से संबोधन के दौरान नया जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं। रीवा जिला प्रशासन में चर्चा है कि तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
7310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से करेंगे वितरण
बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मार्च को मऊगंज के नवीन महाविद्यालय परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सीएम वर्चुअल माध्यम से संबल योजना के 27310 हितग्राहियों को 605 करोड़ रुपए की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे।
34 निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
साथ ही 738 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत के 34 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ बांटेगे