मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख
इस भीषण सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, मुख्यमंत्री ने कहा कि, दिवंगत राजेश शर्मा, सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित जी का परिवार स्वयं को अकेला न समझें, दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 29, 2022
गृहमंत्री ने जताया दुःख
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के देर रात दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी और पत्रकार श्री सुनील शर्मा जी एवं श्री नरेंद्र दीक्षित जी के देर रात दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार मिला है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति🙏— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 29, 2022
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित दो पत्रकार साथी सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की सड़क हादसे में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को यह वज्र सा दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति।
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित दो पत्रकार साथी सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की सड़क हादसे में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को यह वज्र सा दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शांति।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 29, 2022