जारी आदेश में कही गयी यह बाते:-
1.गैर उपनगरीय सेक्शन पर यूटीएस आन मोबाइल एप पर पांच किलोमीटर की दूरी से अनारक्षित टिकट बुकिंग की पाबंदी को समाप्त कर दिया है।
2.अब यह दायरा 20 किमी का हो गया है।
3.उपनगरीय सेक्शन पर दो से पांच किलोमीटर की दूरी को बढ़ाकर 10 किलोमीटर तक किया गया है।
4.यूटीएस मोबाइल एप से सीजन टिकट और मासिक पास की भी बुकिंग की जा सकती है।
5.प्लेटफार्म टिकट भी इस सिस्टम से खरीद सकते हैं।
ऐसे करेे मोबाइल पर टिकट बुक
1.आनलाइन जनरल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले यूटीएस आन मोबाइल एप को मोबाइल पर डाउनलोड करे
2.इसके बाद पंजीकरण करे। पंजीकरण के दौरान ही आपको यूजर आइडी व पासवर्ड दिया जाएगा।
3. इसके बाद टिकट बुक कर सकते हैं।
जनरल टिकट भी ई-टिकट की तरह मोबाइल पर दिखेगा। इसके लिए प्रिंट की जरूरत नहीं है। एप का इस्तेमाल करने के लिए जीपीएस एक्टिवेट करना जरूरी है। आनलाइन टिकट के एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्री सफर कर सकेंगे। कई बार टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट का भुगतान आनलाइन करना पड़ेगा। खाते, वालेट या क्रेडिट-डेबिट कार्ड से टिकट बुक कर सकते हैं। यदि यात्रा नहीं कर रहे हैं तो उसे रद भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Bhopal Rape Case: 56 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की गूँगाी-बहराी मासूम से किया दुष्कर्म