मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई। युवक जंगल में मवेशी चराने ले गया था। वहां झाड़ियों में छिपकर बैठे टाइगर ने उस पर हमला कर दिया। हमले में ज्यादा खून बहने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा उमरिया जिले के पनपथा कोर अंतर्गत झलवार बीट के कक्ष क्रम आरएफ 461 के पास हुआ है। बताया गया कि झलवार गांव में रहने वाला सुखेन्द्र पिता रामस्वरूप सिंह शनिवार को अपने मवेशियों को जंगल में चराने ले गया था। झलवार बीट के कक्ष क्रम आरएफ 461 के पास पहुंचा था कि वहां झाड़ियों में छिपकर बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। चीखें सुनकर कुछ लोग पहुंचे तो बाघ भाग गया। लेकिन सुखेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पार्क में तैनात अमला मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि टाइगर हमले में युवक की गर्दन, सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गहरे निशान हैं, जो बाघ के पंजों के हमले के बताए जा रहे हैं। प्रथमदृष्टया ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हुई है। घटना के बाद से ही पूरा गांव शोकाकुल है वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।