Tiger Attack: छिंदवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी जान बचा ही ली। युवक ने बाघ के मुंह में पत्थर ठूंस दिया और शोर मचाकर भाग निकला।
बता दें कि बाघ के हमले से उसे गंभीर चोट पहुंची है। जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि मामला दक्षिण वनमंडल के बिछुआ रेंज के बोरिया बीट का है। जब दोपहर तकरीबन 12 बजे बोरिया निवासी सुनील धोतरे महुआ चीनने जंगल के इलाके में गया था। उसके साथ पत्नी सरला और अन्य लोग भी थे। वह पास के एक नाले में पानी पीने पहुंचा और पास ही लकड़ियां बीनने लगा था। इस बीच अचानक से बाघ ने उसके गाल पर हमला कर दिया। युवक और बाघ के बीच संघर्ष की स्थिति बनी। जहां युवक ने बाघ के मुंह पर पत्थर भर दिए और आसपास खड़े लोगों के हल्ला मचाने के बाद जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। फिलहाल सुनील का जिला चिकित्सालय का इलाज चल रहा है
जिसके बाद वनरक्षकों ने घायल सुनील धोतरे को जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया। फिलहाल सुनील का जिला चिकित्सालय का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें :- तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन, PM नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…