होम / Tiger: हिंगलाज माता मंदिर के रास्ते में दिखा बाघ, रहवासियों ने पटाखे फोड़कर भगाया

Tiger: हिंगलाज माता मंदिर के रास्ते में दिखा बाघ, रहवासियों ने पटाखे फोड़कर भगाया

• LAST UPDATED : January 6, 2023
इंडिया न्यूज, रायसेन (Raisen – Madhya Pradesh)

Tiger: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी नगर क्षेत्र में हिंगलाज माता मंदिर के रास्ते में बाघ दिखने से रहवासियों में दहशत फैल गई। लोगों ने बाघ को चहलकदमी करते देखा। जिसके बाद बस्ती में अफरा तफरी मच गई| इसी कड़ी में बस्ती के लोगों ने बाघ को पटाखे फोड़कर भगाया। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़े: Balaghat: बाघ ने किया नील गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत

मामला देर रात जिले के बाड़ी का है। बताया जा रहा है, कि सिंघोरी अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से जंगली जानवर बस्ती में आ रहे हैं। जिसके चलते बाघ की आमद से ग्रामीणों व रहागीरों में दहशत फैल गई| बाड़ी नगर के लोग डर के मारे और अपनी जान बचाने के लिए रात भर जागते रहे। इसी कड़ी में देर रात को निकल रहे राहगीरों ने भी बाघ को देखा और शोर मचाया। जिसके बाद पटाखे फोड़कर बाघ को भगया गया।

यह भी पढ़े: Katni: वन विभाग की वायर फेंसिंग की तार पर फंसा तेंदुआ

Connect With Us : Twitter Facebook