पन्ना टाइगर रिजर्व में शिप्टिंग की तैयारिया चल रही है । जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व की हाइब्रिड बाघिन शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व भेजी जाएगी। बता दे बढ़ती बाघों की संख्या के चलते सरकार ने यह लिया फैसला।
पन्ना में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है और पन्ना टाइगर रिजर्व में 80 से अधिक लोग हो गए हैं। ऐसे में पन्ना टाइगर रिजर्व एरिया इन बाघों के लिए छोटा पड़ रहा है इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की हाइब्रिड बाघिन शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व भेजी जाएगी ।
दरअसल शिवपुरी टाइगर रिजर्व में नीलगाय की संख्या ज्यादा है और इन संख्या काबू करने के लिए बाघिन को शिफ्ट करने की तैयारी है। हालांकि बाघिन को शिफ्ट करने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व बाघिन को ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही फरवरी के प्रथम सप्ताह में बाघिन को शिवपुरी में शिफ्ट कर लिया जाएगा। इसकी तैयारियां पूर्ण रूप से कर ली गई है।