होम / मध्य प्रदेश के शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में आज से गूंजेगी टाइगर की दहाड़, छोड़े जाएंगे 3 बाघ

मध्य प्रदेश के शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में आज से गूंजेगी टाइगर की दहाड़, छोड़े जाएंगे 3 बाघ

• LAST UPDATED : March 10, 2023

ग्वालियर। (Madhav National Park): आज शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को एक बड़ी सौगत मिल रही हैं। जिसके चलते 26 सालों बाद आज नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। पन्ना, बांधवगढ़ और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाकर टाइगर को बसाया जाएगा।

  • ग्वालियर अंचल के शिवपुरी माधव नेशनल पार्क में आज से गूंजेगी टाइगर की दहाड़
  • माधव नेशनल पार्क में 26 साल बाद आएंगे 3 टाइगर
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया टाइगरों को बाड़े में छोड़ेंगे

26 साल बाद गूंजेगी टाइगर की दहाड़

दो मादा बाघ को बांधवगढ़, पन्ना टाइगर रिजर्व और नर बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लाया जा रहा है। जिसके चलते आज 10 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाघों को माधव नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। इसी कड़ी में आज 26 साल बाद टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी।

2:00 बजे पहुंचेंगे माधव नेशनल पार्क

राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट से सीएम शिवराज सिंह चौहान लगभग 2:00 बजे माधव नेशनल पार्क पहुंचेंगे। सीएम और केंद्रीय मंत्री सिंधिया हेलीकॉप्टर से सीधे माधव नेशनल पार्क के अंदर उतरेंगे। साथ ही टाइगर मित्रों से भी संवाद करेंगे।

बेटे का माधवराव सिंधिया के लिए भावुक पोस्ट

पिता को याद करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शिवपुरी और मध्य प्रदेश के लिए कल का दिन ऐतिहासिक है। मैं समस्त प्रदेशवासियों को सहभागी बनने का आग्रह करता हूं. माधव नेशनल पार्क में बाघों का पुनर्स्थापन, मेरे पिता श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके सपनों को साकार करने के साक्षी बनें।

यह भी पढ़े: आज से मध्यप्रदेश में होंगा महिला खेल का आयोजन, होगी फेंसिंग और महिला हॉकी प्रतियोगिता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox