टीकमगढ़: टीकमगढ़ में बगाज माता में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। अगर जमीन नहीं बची तो सरकार गरीबों को जमीन खरीद कर देगी मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना कैबिनेट में पास हो चुकी है ।
आज टीकमगढ़ में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र वितरित कर अपार आनंद की अनुभूति हुई।
हमारे भाई-बहनों के चेहरे पर जो उत्साह, आनंद और उल्लास दृष्टिगोचर हो रहा था; उसे देखकर लगा कि मेरा जीवन धन्य व सार्थक हो गया। #भू_अधिकार_MP pic.twitter.com/9XYWmQ4nMm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 4, 2023
टीकमगढ़ में आज 10500 पट्टे वितरित किए गए हैं गरीबों को बांटे गए हैं हर गांव में शिविर लगाकर दिए जाएंगे टीकमगढ़ में 152000 आवेदन प्राप्त हुए थे । जिनमें 144000 पट्टे स्वीकृत किए गए हैं पंचायतों में शिविर लगेंगे जिसके द्वारा गरीबों को पट्टे वितरण किए जाएंगे बान सुजारा बांध से नल जल योजना के तहत 255 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम। #भू_अधिकार_MP #भूमि_का_अधिकार_MP #Tikamgarh https://t.co/8aSHoxkdkm
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 4, 2023
हर घर में पीएचई द्वारा सर्वे कराकर पानी पहुंचाने का काम करेगा जो भी सड़क या सीसी रोड को खुदेगी उसका भुगतान सरकार अलग से करेगी टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान में एसडीएम कोर्ट लगेगा कुंडेश्वर शिवपुरी को कुंडेश्वर धाम से जाना जाएगा गजट नोटिफिकेशन किया गया है वही अचररा को आचार्य धाम किया गया है । सभी मंदिरों में प्रांगण में जो भी कार्य योजना हो रही होगी वह बनाकर सबमिट की जाएगी। अचररा के हथेरी के 11 लोगों को मंच से भू अधिकार पत्र वितरण किए गए।
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों से चर्चा। #भू_अधिकार_MP #Tikamgarh https://t.co/3fjXtqmdEV
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 4, 2023