Military High Profile Meeting: प्रधानमंत्री 1अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। आज तीनों सेनाओं की कमांडर कान्फ्रेंस कि दूसरा दिन है। जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल आ रहे हैं।
सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, सैन्य कमांडरों को CDS साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को राजधानी आएंगे। जबकि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले ही कल यानि 31 मार्च को भोपाल पहुंच चुके थे। साथ ही बैठक के पहले दिन बैठक में शामिल हुए थे।
इस बैठक में नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष के अलावा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के वरिष्ठतम अधिकारी भी शामिल होंगे। वाइस चीफ, चीफ आफ इंट्रीगेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल पहुँचेंगे।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध, पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों और भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा। इस बैठक को लेकर राजधानी में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जानकारी मिलती है कि सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरा मिलिटरी फोर्स के हजारों जवान एमपी के बाहर से भी बुलाए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- रामनवमी पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हिंसा!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…