Military High Profile Meeting: प्रधानमंत्री 1अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। आज तीनों सेनाओं की कमांडर कान्फ्रेंस कि तिसरा दिन है। जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी भोपाल आ रहे हैं। कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस 10 बजे शुरू होगी।
सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, सैन्य कमांडरों को CDS साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शामिल होंगे। जबकि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले ही कल यानि 31 मार्च को भोपाल पहुंच चुके थे। साथ ही बैठक के पहले दिन बैठक में शामिल हुए थे।
इस बैठक में नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष के अलावा चीफ आफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के वरिष्ठतम अधिकारी भी शामिल होंगे। वाइस चीफ, चीफ आफ इंट्रीगेटेड डिफेंस स्टाफ, 7 आर्मी कमांडर, कमांडर 3 नेवल कमांड के प्रमुख भी कांफ्रेंस में शामिल होने भोपाल पहुँचेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में रूस-यूक्रेन युद्ध, पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों और भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा। एक अप्रैल तक अलग-अलग सेशन में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दा पर सेना के चीफ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही अग्निवीर योजना की समीक्षा भी जाएगी। कई पुरानी चीजों का पुनरीक्षण और उसकी प्रासंगिकता पर भी चर्चा होगी। हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर कैसे बने इस पर भी बात होगी।
डीआरडीओ की तरफ से विकसित हथियारों को भी पीएम मोदी देख सकते हैं। पीएम मोदी डिफेंस इको सिस्टम पर भी चर्चा कर सकते हैं। साथ ही उसकी समीक्षा करेंगे कि कहां तक प्रगति हुई है। साथ ही वह ज्वाइंट कमांड स्ट्रक्चर्स पर भी संवाद करेंगे। इसके साथ ही तीनों सेनाओं में जो पुरानी प्रतीक चिह्नें हैं, उसमें बदलाव को लेकर बात हो सकती है।
ये भी पढ़ें :- युवक पर बाघ ने किया हमला’ तो युवक ने बाघ के मुंह में ठूंस दिए पत्थर!