होम / महू में रहेगा आज राजनेताओं का जमावड़ा, शिवराज सिंह चौहान, कमल नाथ और अखिलेश यादव करेंगे दौरा

महू में रहेगा आज राजनेताओं का जमावड़ा, शिवराज सिंह चौहान, कमल नाथ और अखिलेश यादव करेंगे दौरा

• LAST UPDATED : April 14, 2023

MP politics: मध्यप्रदेश में आज 132वीं अंबेडकर जयंती पर महू में सियासी जमावाड़ा लगेगा। दरअसल आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा करेंगे।

  • डॉ. B.R अंबेडकर जयंती पर आज जुटेंगे दिग्गज नेता
  • बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में जुटेंगे दिग्गज नेता
  • बीजेपी, कांग्रेस, और BSP, SP के दिग्गज नेता पहुंचेंगे
  • महू पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे
  • जयंती के बहाने एससी वोटबैंक को साधने की कोशिश

अंबेडकर म्यूजियम का होगा शुभारंभ
आज प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल  रहेंगे। साथ ही  सागर जिले के खुरई के कार्यक्रम में शामिल होंगे। खुरई में दोपहर 3 .30 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1:10 बजे अंबेडकर नगर महू के दौरे पर रहेंगे।

अंबेडकर की प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि अर्पित

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद आज डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती पर मध्य प्रदेश के इंदौर जिला स्थित उनके गृह नगर महू जाएंगे। जानकारी मिली है कि तीनों नेता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ेंं: अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने महू जाएंगे अखिलेश, जयंत और चंद्रशेखर