होम / बालाघाट में मूसलाधार बारिश का कहर, नदी नाले उफान पर, आधा दर्जन गांवों जलमगन!

बालाघाट में मूसलाधार बारिश का कहर, नदी नाले उफान पर, आधा दर्जन गांवों जलमगन!

• LAST UPDATED : September 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather, बालाघाट: एमपी में बारिश ने जहां किसानों को खुशी और लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं कई लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जिसके चलते एमपी के बालाघाट में देर शाम से आज दोपहर तक लगातार मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते नदी नाले उफन पर है और कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। बेनगंगा नदी उफान पर है। जिसके चलते निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है।

लालबर्रा क्षेत्र पर बारिश का जबरदस्त कहर

वहीं लालबर्रा क्षेत्र के आधा दर्जन ऐसे गांव है जहां पर बारिश का कहर कुछ ज्यादा है और दो सैकड़ा से अधिक मकान और परिवार प्रभावित हो गए। लालबर्रा के अतरी, उदासीटोला, चंदन टोला, अमराईटोला और खुरपुड़ी में पानी घुस गया और लगभग एक सैकड़ा से अधिक परिवारों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया है। दो दर्जन से अधिक मकान में दरारें आ गई है और लोगों को बहुत परेशानी हो रही।

प्रशासन ने दी सुरक्षा बरतने की सलह

फिलहाल में बारिश का क्रम जारी है और यही हालात रहें तो लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। फिलहाल में प्रशासन ने सुरक्षा के तहत लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही निचले स्थान पर जो लोगो की बसाहट हैं उन्हें मुंनदी के माध्यम से ऊंचे स्थान पर सुरक्षित स्थल पर निकलने के लिए निर्देशित किया गया है। कुछ मार्ग भी बंद हो गया है।

Also Read: 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube