India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather, बालाघाट: एमपी में बारिश ने जहां किसानों को खुशी और लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं कई लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जिसके चलते एमपी के बालाघाट में देर शाम से आज दोपहर तक लगातार मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते नदी नाले उफन पर है और कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। बेनगंगा नदी उफान पर है। जिसके चलते निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है।
वहीं लालबर्रा क्षेत्र के आधा दर्जन ऐसे गांव है जहां पर बारिश का कहर कुछ ज्यादा है और दो सैकड़ा से अधिक मकान और परिवार प्रभावित हो गए। लालबर्रा के अतरी, उदासीटोला, चंदन टोला, अमराईटोला और खुरपुड़ी में पानी घुस गया और लगभग एक सैकड़ा से अधिक परिवारों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया है। दो दर्जन से अधिक मकान में दरारें आ गई है और लोगों को बहुत परेशानी हो रही।
फिलहाल में बारिश का क्रम जारी है और यही हालात रहें तो लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। फिलहाल में प्रशासन ने सुरक्षा के तहत लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही निचले स्थान पर जो लोगो की बसाहट हैं उन्हें मुंनदी के माध्यम से ऊंचे स्थान पर सुरक्षित स्थल पर निकलने के लिए निर्देशित किया गया है। कुछ मार्ग भी बंद हो गया है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…