शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास आज दो मालगाड़ियों में आपस में टक्कर हो गई। जिसमें एक लोको पायलट की जलकर मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही साथ अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं। टक्कर इतना भयानक था कि एक मालगाड़ी के इंजन में आग लग गयी। जिसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि इस घटना में दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर पालिका की फायर टीम और रेलवे की रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया है। हालांकि हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए थें। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद कटनी की ओर से बिलासपुर जा रही संपर्क क्रांति को शहडोल में रोक दिया गया। वहीं यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 15 बसों के जरिए पैसेंजर को भेजने का प्रयास किया है।
सिंहपुर रेलवे स्टेशन की तीसरी लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। जिसमें कोयला लदा था। तभी बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी रेड सिग्नल को तोड़कर आगे बढ़ गई और पीछे से खड़ी मालगाड़ी में टकरा गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। मालगाड़ी के कुल पांच इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसके कारण इस लाइन पर गाड़ियों का आना-जाना प्रभावित हो गया है। लाइन को सही करने के लिए बिलासपुर व कटनी से मशीन बुलाई जा रही है।
इस घटना की ख़बर मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल से जीएम आलोक कुमार और डीआरएम प्रवीण पाण्डे करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे हैं। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के बाद बंद परिचालन शुरू करना हमारी पहली प्राथमिकता है। घायल चार कर्मचारियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हम इस घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों से जुटा रहे हैं। अबतक रेलवे के अधिकारियों ने इसे सिग्नल ओवरशूट के कारण हुआ हादसा बताया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…