देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन का सौगात दिया है। बता दें कि कल मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और विद्यार्थियों का हुजूम वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए मौजूद था। नरेंद्र मोदी ने इश ट्रेन को पही झंडी दिखाते हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक सफर करेगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। हालांकि शनिवार को ये ट्रेन कैंसल होगी। ये सुबह 5 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मतलब की 708 किलोमिटर की दूरी तय करने में इस ट्रेन को केवल 7 घंटे 45 मिनट का समय लगने वाला है।
बता दें कि कल प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसके बाद ये ट्रेन देर रात ग्वालियर पहुंची। जंहा पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का स्वागत किया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…