India News ( इंडिया न्यूज ) Truck Driver Strike: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय के एसपी, कमिश्नर और कलेक्टर से वीसी के माध्यम से प्रदेश में चल रहे ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की जानकारी ली। फिर बाद में सभी को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जनता को किसी भी तरह के आवश्यक सामाग्री के लिए परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए सभी जरूरी उपाए पूरे किए जाएं।
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की सप्लाई नही रूकनी चाहिए। अगर तेल को लेकर कोई भी शख्स अवरोध पैदा करेगा तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित किए जाएं और जनता को किसी भी तरह की तकलीफ न होने दें। जिनके पास भी एलपीजी गैस और पेट्रोल पंप के अपने वाहन हैं, उन्हीं के जरिए सप्लाई कराई जाए।
मध्य प्रदेश के सीएम ने कटनी, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और उज्जैन समेत कई जिलों के एसपी और कलेक्ट्रेट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सप्लाई के दौरान किसी भी मार्ग पर अवरोध और बाधा न हो। सभी रास्तों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह किया जाए। सभी डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की जाए।
Also Read: CM Mohan: एक्शन मोड में CM मोहन, अपराधों को रोकने के…
Also Read: Hit and Run Law: हिट एंड रन कानून के विरोध में…\
Also Read: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दिखने…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…