India News(इंडिया न्यूज़),Truck Driver Strike: देश में हिट एंड रन कानून के विरोध के चलते ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एमपी में भी हड़ताल का असर पेट्रोल पंप पर खूब दिखाई दे रहा है। हड़ताल के बीच अब पेट्रोल पंप पर बोर्ड लटका दिए है कि ईंधन उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा जहां पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है, वहां पर लोगों की लंबी लाइन लगी है। वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि प्रदेश में जहां जहां हिट एंड रन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस स्ट्राइक का असर सड़कों पर चक्का जाम के रूप में भले ही दिखाई नहीं दे रहा हो, मगर इसका असर रोजमर्रा की जरूरत पर भी पड़ रहा है। आज 2 जनवरी को पेट्रोल पंप पर ‘पेट्रोल नहीं है’ के बोर्ड लगा दिए गए है। जहां पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है, वहां पर लंबी लाइन लगी है। धार्मिक नगरी उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा के कई पंप पर पेट्रोल उपलब्ध नही है।
इस हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पेट्रोल पंप संचालक रवि लोहिया के मुताबिक, यदि हड़ताल आगे भी चलती रही तो पंप संचालकों को भारी नुकसान हो सकता है। पेट्रोल पंप संगठन के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकरों में पुलिसकर्मी भेजे जा रहे हैं, ताकि वाहनों में तोड़फोड़ की घटना घटित न हो।
ये भी पढ़ें :