India News ( इंडिया न्यूज ) Truck Driver Strike: मध्य प्रदेश में ट्रक ड्राइवर्स का हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। अब इसको लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में एक तरफा फैसले की कोई भी गुंजाइश नही है।
लोकतंत्र में एकतरफ़ा फ़ैसलों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। संसद में संवाद के बिना ट्रक ड्राइवर्स के ख़िलाफ़ कठोर क़ानून बनाना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर हमला है।
क़ानूनों के विरोध में हो रही हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सरकार को ड्राइवर्स से बात कर समस्या का…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 2, 2024
ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल के कारण आम जनता को जरूरी सामान के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि लेकतंत्र में एक तरफा फैसले की कोई गुंजाइश नही है। संसद में विचार किए बगैर ट्रक ड्राइसरों के खिलाफ कठोर कानून बनाना कमजोर वर्ग पर हमला है। उन्होंने आगे कहा कि कानून के खिलाफ चल रहे विरोध के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सरकार को चाहिए कि वो ड्राइवर्स से बात कर इस समस्या का हल निकालें।
Also Read: Truck Driver Strike: CM मोहन यादव का निर्देश, लोगों के जरूरी चीजों के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं
Also Read: WWE: द रॉक ने की WWE Raw में फिर से वापसी, एंट्री करते ही…
Also Read: Corona Update: देश में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, नए वैरिएंट के मरीज 200 के…