India News(इंडिया न्यूज़),Truck Drivers Protest: केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून को लेकर देश में जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा है। शाजापुर में ड्राइवर्स एसोसिएशन ने सोमवार को उग्र आंदोलन करते हुए हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था, पूरे प्रदेश में इसे लेकर हंगामा हो रहा है। भोपाल से लेकर इंदौर तक और जबलपुर से लेकर ग्वालियर तक ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल पर बैठे हैं। इस वजह से पेट्रोल पंप से लेकर रोजमर्रा की चीजों पर भी असर पड़ रहा है। और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
इसे लेकर मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, “मैं साफ कह रहा हूं कोई भी कानून को अपने हाथ में नही लेगा। इस पर एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा अच्छे से बोलो। इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है? समझ क्या रिया है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा- यही लड़ाई है हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर ने कहा लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।”
बता दें कि कलेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए पूरे मीटिंग हाल में सन्नाटा हो गया। उसके बाद ड्राइवर ने माफी भी मांगी। ड्राइवरों के हाईवे पर चक्काजाम के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। बैठक आयोजित कर ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करो और अपनी बात रखो। इस मामले में कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया ड्राइवरों को बैठक कर समझाइश दी जा रही थी, इसी बीच एक चालक ने गलत तरीके से बात की,जिसको लेकर मुझे उन्हें समझाना भी पड़ा।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…