होम / तुलसी सिलावट की ‘साम-दाम-दंड-भेद’ की नीति, चुनाव जीतने के लिए महिलाओं से खिलाई कसम

तुलसी सिलावट की ‘साम-दाम-दंड-भेद’ की नीति, चुनाव जीतने के लिए महिलाओं से खिलाई कसम

• LAST UPDATED : October 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023, इंदौर: इंदौर की सांवेर विधानभा से एक वायरल वीडियो देखने में आया। जो विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कलश यात्रा के नाम पर क्षेत्र की महिलाओं को एकत्र किया गया और उन्हें वहां तुलसी सिलावट को वोट देने का संकल्प दिलाया गया।

उधर इस वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस हमलावर स्थिति में आ गई। विडियो में मंत्री तुलसी के बेटे चिंटू सिलावट ने कलश यात्रा के नाम पर महिलाओं को मंदिर में इकट्ठा करके अपने पिता को वोट देने की कसम खिलाई।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री तुलसी सिलावट चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति पर चल रहे हैं, मंत्री पुत्र चिंटू सिलावट ने कलश यात्रा के नाम पर महिलाओं को मंदिर मे एकत्र किया एवं उनको एक-एक कलश दे कर मंदिर में कसम खिलाई की आपको मंत्री तुलसी सिलावट को वोट देना है एवं अन्य प्रकार के भी लालच दिए।

यह भी पढ़े:-

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube