India News(इंडिया न्यूज़), Twitter Down: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) की सर्विस ठप पड़ गई है जिस वजह से दुनियाभर में यूजर्स का दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सर्विस ठप पड़ने की वजह से X पर पोस्ट लोड होने में परेशानी हो रही है. केवल इतना ही नहीं, सर्वर डाउन होने की वजह से पोस्ट शेयर करना भी मुश्किल हो गया है.
X का सर्वर ठप होने का असर वेब वर्जन और मोबाइल वर्जन दोनों पर साफ देखा जा सकता है. वेब वर्जन और मोबाइल ऐप खोलने पर रेगुलर पोस्ट (ट्वीट) नजर आने के बजाय Welcome to X लिखा नजर आ रहा है. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 70 हजार से यूजर्स ने X में आई इस दिक्कत के बारे में रिपोर्ट किया है.
फिलहाल अभी इस बात की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर सर्वर ठप पड़ने के पीछे क्या वजह रही? लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब X (ट्विटर) के सर्वर में दिक्कत आई है, इससे पहले इस साल मार्च और जुलाई में भी सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा था
ये भी पढें: