जानकारी मिली है कि झाबुआ के बस स्टैंड की व्यवस्था काफी दयनीय है। बसों के खड़े रहने तक की जगह नहीं है। मंगलवार की घटना भी ऐसे ही हुई। एक बस जो कि बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसे झाबुआ से मेघनगर की ओर जाना था। इस दौरान पीछे से दूसरी बस आई। लेकिन उसके बस स्टैड पर आते ही ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और वह सामने खड़ी बस से टकरा गई। बस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने रोगी वाहन बुलाने की कोशिश कि, लेकिन शव वाहन नहीं मिल पाया। एक लोडिंग टैम्पो में रखकर पुलिसकर्मी पीएम के लिए युवक का शव ले गए। उसके बाद बस को जेसीबी की मदद से हटाया गया।