होम / दो दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव की 28 जनवरी होगी शुरुआत

दो दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव की 28 जनवरी होगी शुरुआत

• LAST UPDATED : January 27, 2023

Narmada Jayanti: मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम आज शुक्रवार को मंगलाचरण के साथ शुरू हो जाएगा। मुख्य समारोह 28 जनवरी को सेठानी घाट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

शिवराज सिंह इस कार्यक्रम में मुख्यातिथी है। इस  कार्यक्रम के लिए सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर विशेष साज सज्जा की गई है।

घाटों की हो रही है रंगाई- पुताई

नर्मदा जयंती के अबसर पर पूर्व घाटों की विशेष रूप से सफाई के साथ ही रंगाईए पुताई की जा रही है। साथ ही आकर्षक साज सज्जा और  रंगबिरंगी इंद्रधनुषी रोशनी से घाट आकर्षक हो गए हैं।

नर्मदापुरम में घरों घर दीपक दमकेंगे

दीपावली की तरह गौरव दिवस और नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदापुरम में घरों घर दीपक दमकेंगे। बता दें आयोजन को भव्यता देने के लिए जिले के अधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर 11-11 दीपक जलाएं. साथ ही जनता से भी अपील की थी, कि अपने-अपने घरों पर दीप जलाएं। 28 जनवरी को कम से कम 11 दीपक जलाने होंगे। गौरतलब है कि नर्मदा जयंती 28 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी। नर्मदा नदी भारत की पांच बड़ी नदियों में से एक मानी गईं हैं।

यह भी पढ़ें: युवक ने पत्नी और बच्चों को कुल्हाड़ी से काटा, घर में दफनाए शव

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox