होम / मुरैना में दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त !

मुरैना में दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त !

• LAST UPDATED : January 28, 2023

मुरैना। Two fighter jets crashed in Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। दुर्घटना के बाद दोनों विमानों में आग लग गई है। यह दोनों विमान ग्वालियर बेस से उड़ान भरे थे। वहां अभ्यास चल रहा था। तभी ये हादसा हो गया है।

सूचना मिलने पर सेना के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त

बता दें, कि मुरैना के पास क्रैश हुए दो लड़ाकू विमान थे। जिनमें एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है। हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। जानकारी मिली है, कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि तीन घायल हुए हैं। रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी।

2 पायलट सुरक्षित

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में वक्त सुखोई-300 में 2 पायलट सवार थे। जबकि मिराज 2000 में 1 पायलट सवार था। बताया जा रहा है, कि ये हादसा हवा में दोनों फाइटर जेट के टकराने से हुआ है या नहीं, इसे पता करने के लिए (IAF Court of Inquiry) शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी मिल रही है, कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जबकि एक IAF हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट की खोज बिन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री ने दुख जताया

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1619220195859636229?s=20&t=Qnx7ez4ggHTw9jSx__GTtQ

News Updating………..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox