Two girls from Ukraine reached Bhopal युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसी मध्य प्रदेश (madhya pardesh)के भोपाल की रहने वाली मिली और मुस्कान तिवारी(muskan tiwari) वीरवार को सुरक्षित स्वदेश लौट आई हैं। बेटियों के सुरक्षित लौटेने पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और परिजनों की खुशी के कारण आंखें नम हो गई। छात्राओं के वापस लौटने के बाद स्थानीय विधायक आरिफ मसूद( MLA Arif Masood ) ने दो लड़कियों से घर पहुंचकर कुशलक्षेम जाना है। बता दें कि छात्राओं के परिवारों ने विधायक से मुलाकत कर बेटियों के फंसे होने की जानकारी दी थी।
परिजनों से मिलने के बाद विधायक आरिफ मसूद ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President of India Ram Nath Kovind) को मामले से अवगत कराने के लिए खत लिखा और बरखेड़ी की छात्राओं को निकालने के लिए गुहार लगाई थी। विधायक ने दोनों छात्राओं को यूक्रेन से निकालने के लिए होने होने वाले खर्च को भी खुद वहन करने की बात कही थी। ऐसे में अब बेटियों की घर वापसी के बाद परिवार में भी खुशी की लहर है।
Read More: Russia Gave Contract to Kill Volodomyr पुतिन की हिट लिस्ट में यूक्रेन के प्रमुख 23 लोग
बेटियों के सुरक्षित घर वापसी के लिए परिवार ने विधायक समेत राज्य और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। परिवार ने बताया कि बेटियां कुछ ही समय पहले पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गई थी। लेकिन यूक्रेन में ऐसे हालात बने की बेटियों की जान पर बन आई। बेटियों ने यूक्रेन से फोन कर बताया कि वह यहां बुरी तरह से फंस गई हैं। उन्हें से सुरक्षित निकालने के लिए परिवार कुछ करे।
Read More: Russia’s Big Action on Ukraine रूसी हमले में मारे गए 21 सैनिक 112 नागरिकों की मौत