India News (इंडिया न्यूज़), MP News, भोपाल: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल की आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा संचालन के दौरान परीक्षा केंद्र के लैब में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की नियत से प्रवेश करने वाले सरदार पटेल यूनिवर्सिटी डोंगरिया बालाघाट के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी डोंगरिया बालाघाट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 12 अगस्त से परीक्षा करवाई जा रही थी। तभी अंकित पिछोड़े साइट सुपरवाइजर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बालाघाट का कर्मचारी जबरन परीक्षा लैब में अपने एक सहयोगी के साथ में प्रतिबंधित क्षेत्र की लैब मे प्रवेश कर लिया। जिसकी सेंटर परिवेक्षक सानिया साहू ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 को लेकर परीक्षा लेब में अनाधिकृत प्रवेश करने को लेकर हुईं शिकायत पर दो लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है और आरोपी के मोबाईल से ग्वालियर के नंबर होने पर जांच में लिया गया है।
वारासिवनी थाना में आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया और पुलिस ने आरोपी अंकित पिछोड़े और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर अंकित के मोबाईल से ग्वालियर के कुछ नंबर पाए गए। जिसके चलते पुलिस टीम को ग्वालियर भेजा गया है।
दरअसल परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों को संदिग्ध तौर पर पकड़ा गया है। ऐसे में यूनिवर्सिटी की भूमिका की भी संदिग्ध बन गई है। यह मामला बहुत गंभीर है। हालांकि एसपी समीर सौरभ ने बताया कि यह मामला पटवारी भर्ती से जुड़ा नहीं है, फिलहाल जांच की जा रही हैं।
ये भी पढे: महाकाल मंदिर में CM शिवराज के खिलाफ लगे नारे, दर्शन के लिए तरसे भक्त