बता दें कि गुजरात पुलिस ने सतना निवासी खालिस्तानी समर्थक दोनो युवको को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक को सतना और दूसरे को रीवा में गिरफ्तार किया है। दोनो युवको को पुलिस पने साथ गुजरात ले गई है।
बता दें कि दोनो युवकों पर आरोप है कि इन्होने खालिस्तानी आतकंवादी गुरू पंवन्त सिहं पन्नू की रिकॉर्ड की गयी आवाज को मैसेज के जरीय लोगों को भेजा था। इस मैसेज में 9 फरवरी को अहमदाबाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे होने वाली भारत-आस्ट्रेलिया के मैच को देखने से मना किया गया था।
बता दें कि दोनो पकड़े गए आरोपी मैहर तहसील के रहने वाले हैं। एक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है। वहीं दूसरे का नाम नरेंद्र कुशवहा बताया गया है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है।
ये भी पढ़े- 6 फिट गहरे झरने में मिला दंपती का शव, किया जाएगा फॉरेंसिक जांच