होम / Breaking: खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े दो युवक सतना और रीवा से गिरफ्तार

Breaking: खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े दो युवक सतना और रीवा से गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 12, 2023

बता दें कि गुजरात पुलिस ने सतना निवासी खालिस्तानी समर्थक दोनो युवको को गिरफ्तार किया गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एक को सतना और दूसरे को रीवा में गिरफ्तार किया है। दोनो युवको को पुलिस पने साथ गुजरात ले गई है।

  • खालिस्तानी आतकंवादी के आवाज में देता था धमकी
  • मैहर तहसील का है निवासी

खालिस्तानी आतकंवादी के आवाज में देता था धमकी

बता दें कि दोनो युवकों पर आरोप है कि इन्होने खालिस्तानी आतकंवादी गुरू पंवन्त सिहं पन्नू की रिकॉर्ड की गयी आवाज को मैसेज के जरीय लोगों को भेजा था। इस मैसेज में 9 फरवरी को अहमदाबाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे होने वाली भारत-आस्ट्रेलिया के मैच को देखने से मना किया गया था।

मैहर तहसील का है निवासी

बता दें कि दोनो पकड़े गए आरोपी मैहर तहसील के रहने वाले हैं। एक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है। वहीं दूसरे का नाम नरेंद्र कुशवहा बताया गया है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है।

ये भी पढ़े- 6 फिट गहरे झरने में मिला दंपती का शव, किया जाएगा फॉरेंसिक जांच