India News (इंडिया न्यूज़), Udhayanidhi Stalin: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो चुका है। इसी बीच तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के नेता लगातार इस बयान को दबाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं बीजेपी इसे दबने नहीं दे रही है। अब इस बयान को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विरोध जताया है।
उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि INDIA गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रहा है, वो अनुचित है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। देश को विनाश के पथ पर ले जाना, सनातन धर्म को नष्ट करना, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार व्यापक करना ही इस गुट (INDIA गठबंधन) का असली चेहरा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘उनका कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए, सनातन धर्म नष्ट हो जाना चाहिए। यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा जो मध्य प्रदेश की जनता और देश की जनता के सामने मैं रखना चाहता हूं।’
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने बयान दिया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है। सनातन नाम संस्कृत का है। यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।
Also Read: