होम / Ujjain: अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन शेखर सुमन ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, गर्भगृह से बाबा महाकाल की पूजा अर्चना

Ujjain: अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन शेखर सुमन ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, गर्भगृह से बाबा महाकाल की पूजा अर्चना

• LAST UPDATED : January 17, 2023

उज्जैन: फिल्म अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन शेखर सुमन मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। शेखर सुमन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह से बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और उसके बाद संध्या आरती में भी पूरे समय शामिल हुए। इसके बाद श्री महाकाल प्रबंध समिति द्वारा शेखर सुमन को बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसादी भेट कर सम्मानित किया गया।

श्री महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महाकाल मंदिर के पुजारी बाला गुरु ने कॉमेडियन शेखर सुमन को मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना अभिषेक करवाया। जिसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भी बाबा का आशीर्वाद लिया। कॉमेडियन शेखर सुमन जब बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे, उस समय मंदिर में संध्या आरती चल रही थी। इस आरती में पूरे समय शेखर सुमन शामिल रहे।