India News (इंडिया न्यूज़),Ujjain Breaking, उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से खबर सामने आ रही है। जहां एक होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह होटल( चंद्रगुप्त ) की पांचवी मंजिल पर लगी थी। आग आज सुबह 3:00 बजे शार्ट सर्किट के चलते लगी। जिस वक्त आग लगी उस वक्त होटल में करीब 70 से 75 लोग मौजूद थे। जिनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल थे। जानकारी मिली है कि आग लगने के दौरान यह सभी लोग होटल में फंस गए थे। जैसे ही पुलिस को मौके पर सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इन सभी को सही सलामत रेस्क्यू किया।
गनीमत यह रही इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है। बाकी होटल के अंदर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर लापरवाही बरती गई। अग्निशामक यंत्र होटल में बंद पाए गए। होटल से निकलने का रास्ता भी सिर्फ एक ही था। जिसको चलतो होटल की लापरवाही देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ेंं: ग्राउंड जीरो से फीडबैक लेगी कांग्रेस, जानें किस नेता को मिला कहां का जिम्मा