India News(इंडिया न्यूज) MP, Ujjain Crime: शाजापुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सुनेरा गांव के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी के डॉक्यूमेंट पर देवास की रहने वाली एक महिला की फोटो लगाकर जीवन बीमा पॉलिसी से लाखों रूपये निकाल लिए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपने पति की बीमा राशि निकालने के लिए कंपनी में आवेदन किया तो उसे बताया गया कि उसने राशि निकाल ली है।
जिसके बाद उन्होंने माधव नगर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने देवास निवासी एक महिला, एक पुरुष और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शाजापुर के सुनेरा गांव के रहने वाले रोहित उदासी की पत्नी टीना ने शिकायत की थी कि उसके पति रोहित की पिछले साल मौत हो गई थी। रोहित ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस से बीमा पॉलिसी ली थी। पति की मौत के बाद जब टीना ने बीमा राशि निकालने के लिए कंपनी में आवेदन किया तो पता चला कि उसके नाम पर एक अन्य महिला ने खुद को मृतक की पत्नी टीना बताकर 19.80 लाख रुपये निकाल लिए हैं।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पूजा पत्नी अनिल चौहान देवास के रहने वाले है दोनों ने धर्मेंद्र सांसी व एक अन्य के साथ मिलकर टीना के डॉक्यूमेंट पर अपनी फोटो लगाकर बैंक खाता खुलवाया और फिर उसे निकालने के लिए बीमा कंपनी में आवेदन किया।
पूजा ने 16 और 17 फरवरी को दो बार में कुल 19.80 लाख रुपये निकाले और अपने बैंक खाते में जमा कर दिए। जांच के बाद पुलिस ने पूजा, धर्मेंद्र व एक अन्य के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…