India News ( इंडिया न्यूज),Ujjain Illegal Chilli Factory: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां बिना लाइसेंस के मिर्च का कारखाना चलाया जा रहा था। इस मामले में खाद्य विभाग ने सैंपल कलेक्ट कर कारखाने को सीज कर दिया है। जिला प्रशासन के पास खाद्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि मिलावटी सामान बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सूचना मिली थी कि पिंगलेश्वर रोड पर मिर्च का कारखाना बिना अनुमति संचालित किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा पिंगलेश्वर रोड़ स्थित मिर्च कारखाना पर कार्यवाही की गई।
फैक्ट्री में करीब 25 क्विंटल से ज्यादा मिर्च पाउडर और साबूत मिर्च मिली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर सागर इण्डस्ट्रीज के अखाद्य रंग के रैपर जब्त किए गए और मैजिक बॉक्स की हेल्प से जांच की जाएगी। मिर्चियों में रंग की आशंका होने पर मिर्च पाउडर के 7 पैकेट और साबूत मिर्च के 2 पैकेट को टेस्ट में भेजे गए। इसकी कीमत करीब 17 लाख 47 हजार 300 रुपए है, को सीज कर दिया गया।
येॆ भी पढ़ेॆं :