Ujjain: उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र में दवा फैक्ट्री संचालक को एक महिला व दो पुरुषों ने दवा कंपनी में इन्वेस्ट के नाम पर झांसा दिया और उससे 10 लाख रुपये की ठगी कर गए। आरोपितों ने संचालक को 35 करोड़ रुपये का फर्जी चेक भी थमाया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सुनील जो कि मणि विहार कालोनी का रहने वाला है। चिंतामन क्षेत्र की फार्मास्टिकल कंपनी नागझिरी उद्योगपुरी में है। पांच नवंबर को नोएडा उत्तर प्रदेश, शमीम अहमद निवासी फतेहपुर रामपुर उत्तरप्रदेश उसके घर पर आए। उज्जैन पुलिस के अनुसार खुद को भी एक कंपनी का अधिकारी बताते हुए उसे कंपनी में इन्वेस्ट करने का झांसा दिया गया। तीनों आरोपितों ने इसके बाद युवक को 35 करोड़ का फर्जी चेक भी थमा दिया। इसके बाद उससे चेक के एवज में एक फीसद रुपये देने की मांग की। जिसके बाद सुनील ने जब 35 लाख रुपये नहीं होने की बात कही तो आरोपितों ने उससे 10 लाख रुपये मांगे। सुनील ने उन्हें 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद अगले दिन चेक बैंक में लगाया तो पता चला कि चेक फर्जी है। मामले में पुलिस को शिकायत की गई थी।