बता दें कि उज्जैन में पुलिस ने पिछले दिनों कुछ बदमाशों के खिलाफ मीडिया कर्मी और समाज सेवा की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है। एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक, आरोपी अभय तिरवार पर दस हजार रुपये का इनाम है। आरोपी के खिलाफ करीब 25 केस दर्ज है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अभय के महाशक्ति नगर, साई बाग कॉलोनी और पूजा परिसर में तीन मकान को ध्वस्त कर दिया गया है।
पुलिस ने राजीव सिंह नाम के युवक के मकान को भी तोड़ दिया है। पुलिस के मुताबिक, राजीव पर भी 10 हजार रुपये का इनाम था। राजीव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गै। जबकि अभय अभी भी फरार है। आरोपी अभय के साथ बाकी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें :