India News(इंडिया न्यूज़),Ujjain news: प्रदेश में नए साल की शुरुआत भक्तों ने महाकाल के दर्शन कर की है। ऐसे में नए साल के मौके पर भारी संख्या में लोग महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे. देश-विदेश से श्रद्धालु महाकाल के दरबार में पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लेकर अपने नए साल की शुरुआत की। 2024 के पहले ही दिन उज्जैन में दर्शनार्थियों ने रिकॉर्ड संख्या में बाबा महाकाल के दर्शन किए है।
बता दें कि उज्जैन में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे और महाकाल के दर्शन पाने के लिए आतुर दिखाई दिए। सुबह महाकाल की भस्मारती में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। नए साल के अवसर पर उज्जैन में सिंहस्थ सा नजारा दिखाई दिया। महाकाल मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी के अनुसार शाम 6:00 बजे तक लगभग 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 2024 को उज्जैन में रात तक करीब 8 लाख भक्तों के दरबार में पहुंचने का अनुमान है।
महाकाल लोक के निर्माण के बाद उज्जैन में भारी संख्या में बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं। उज्जैन अब एक पर्यटन नगरी के रूप में उभर कर सामने आ रही है। देश-विदेश से काफी श्रद्धाल बाबा का आशीर्वाद लेने तो उज्जैन आते ही हैं, साथ ही घूमने की दृष्टि से भी उज्जैन आते है।
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उज्जैन में खास इंतजाम किए गए थे। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट के साथ मिलकर तैयारी की थी। भीड़ के चलते नए साल पर उज्जैन से स्पेशल ट्रेन चलाई गई। होटल और धर्मशाला भी फुल हो चुके थे, जिसकी वजह से श्रद्धालु रूकने के लिए परेशान हुए।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…