India News(इंडिया न्यूज़), Ujjain News: ताजपुर व आसपास के इलाके में कुछ दिनोंं से तेंदुआ दिखने की सूचना से हड़कंप मचा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया कि गांव में तेंदुआ दिखा है। जब वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। तो पैरों के निशान से लकड़बग्घा के होने की बात सामने आ रही है।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। खेतों व पगडंडियों में पैरों के निशान मिले है। जिससे जांच में सामने आया है कि जिस जानवर को तेंदुआ बताया जा रहा है वह लकड़बग्घा है। पगमार्क के आधार पर इसकी पुष्टि की गई है। तेंदुआ आसपास के क्षेत्रों में नहीं पाया जाता है।
ये भी पढ़ें :