होम / Ujjain News: धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण हटाने पर महिलाएं विरोध में उतरीं, अधिकारियों से हुई नोकझोंक

Ujjain News: धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण हटाने पर महिलाएं विरोध में उतरीं, अधिकारियों से हुई नोकझोंक

• LAST UPDATED : May 23, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Ujjain News: उज्जैन में केडी गेट से इमली तिराहा तक के क्षेत्र में स्थित 18 धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन और महिलाओं के बीच नोकझोंक हुई। अधिकारियों और पुलिस की टीम के पहुंचने पर कुछ मुस्लिम महिलाएं सड़क पर धरने पर बैठ गईं और विरोध प्रदर्शन किया।

ये धार्मिक स्थल है शामिल

नगर निगम उज्जैन द्वारा वर्ष 2023 में केडी गेट चौराहा से इमली तिराहा तक के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इस क्षेत्र में कुल 38 स्थल अतिक्रमण की चपेट में हैं, जिनमें 18 धार्मिक स्थल शामिल हैं – 13 मंदिर, 1 मजार, 2 मस्जिदें और 2 जैन मंदिर।
मुस्लिम महिलाओं ने सड़कों पर धरना शुरू कर दिया
आज जब एडीएम अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी जयंत राठौर, 3 सीएसपी और चार थानों की पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सड़कों पर धरना शुरू कर दिया। उनके विरोध के बावजूद जेसीबी के पहिए चलते रहे, जिससे विरोध और बढ़ गया। अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन आधे घंटे की बातचीत के बाद भी कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई।
अन्य प्रभावित इमारतें ( Ujjain News)
इस क्षेत्र में कुल 20 भवन भी प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें से 13 की गैलरी और बाकी के कुछ हिस्से भी प्रभावित होंगे। प्रभावित इमारतों में मोहम्मद हुसैन, मांगूलाल, बुरहानउद्दीन, जूजर, साबिर, मो. साबिर, मो. इदरीस, हसन टॉवर, कंचनबाई, देवेंद्र, प्रदीप, तुलसीबाई, माता प्रसाद, काफीला बी, संतोषबाई, कन्हैया और पन्नासिंह के भवन शामिल हैं।

नगरायुक्त आशीष पाठक ने बताया कि इस क्षेत्र में 38 स्थल अतिक्रमण की जद में हैं, जिनमें 18 धार्मिक स्थल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।